ग्वालियर। जौराशी घाटी हाईवे पर लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते एक मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा हैं.
नरवर से गेहूं भरकर जा रहा लोडिंग वाहन जौराशी घाटी हाईवे पर पलट गया. वाहन में सवार एक मासूम और महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पांच से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही बिलौआ पुलिस मौके पर पहुंची. तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया.
सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक चालक-क्लीनर की मौत