ग्वालियर। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की शराब बंदी को लेकर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का बयान सामने आया है. मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति शराब नहीं पीता है, तो उसे कोई नहीं पिला सकता है. सबसे पहले हमें लोगों की मन और मानस को बदलना होगा कि नशे से दूर हो जाएं. उन्हें आध्यात्मिक की तरफ लाना होगा. (usha thakur in gwalior)
उमा भारती के सवाल पर चुप हो गईं उषा ठाकुरः मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि जिन प्रदेशों में शराबबंदी है. उन प्रदेशों की दुर्गति हो रही है. वहां शराब की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है, जिससे शराब महंगी मिलती है. जिस व्यक्ति को शराब पीनी है, वह कभी नहीं मानता. ऐसे में उन्हें आध्यात्मिक की तरफ लाना होगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब की दुकान में अब तक सही किया, तो उन्होंने कहा कि नो कमेंट्स. (usha thakur statement on uma bharti)