ग्वालियर। बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने ग्वालियर पहुंचकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रृद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि दोनों पक्षों के लिए आज भी कोर्ट में बातचीत के दरबाजे खुले हुए हैं. इसलिए दोनों पक्ष आपस में बातचीत करके इस मुद्दे का हल निकाल सकते हैं जो सबसे सरल रास्ता है.
राम मंदिर मुद्दे पर बोली उमा भारती, कहा- दोनों पक्ष करें एक दूसरे से बात
उमा भारती ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि विवादित जगह ही भगवान रामजी की जन्मभूमि थी. जिसको कोर्ट ने भी मान्यता दे दी है. अब उस जगह पर आस्था का कोई टकराव नहीं है
उमा भारती ने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर कहा कि विवादित जगह ही भगवान रामजी की जन्मभूमि थी. जिसको कोर्ट ने भी मान्यता दे दी है. अब उस जगह पर आस्था का कोई टकराव नहीं है. सवाल यह है कि वर्तमान में उस जमीन पर मालिकाना हक किसका है.
पूर्व सीएम ने कहा कि यह मामला आस्था के टकराव का नहीं है. वहां राम की जन्मभूमि थी और वो जगह राम लला की है. दोनों पक्ष स्वेच्छा से बैठकर बात कर सकते हैं जिसके लिए रास्ता खुला है. जो सबसे सरल और अच्छा रास्ता है.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ग्वालियर पहुंची थी. बीजेपी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे.