ग्वालियर।अमर शहीद सरदार उधम सिंह की प्रतिमा का रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अनावरण किया. उन्होंने सरदार उधम सिंह की शहादत को याद करते हुए कहा कि जलियांवाला बाग के मुख्य खलनायक जनरल डायर को उसके किए के लिए लंदन जाकर किसी भारतीय के लिए दंडित करना एक चुनौतीपूर्ण और दुर्गम कार्य था. लेकिन इसे भारत माता के वीर सपूत उधमसिंह ने कई वर्षों बाद निभाया.
उधम सिंह की प्रतिमा का अनावरण - General dior
रविवार को बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमर शहीद सरदार उधम सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया.
राज्य सभा सांसद ने कहा कि भरी सभा में जनरल डायर को गोलियों से भून दिया और भारत माता के बेगुनाह लालों के कत्लेआम का बदला लिया. बाद में वह मौके से भागे नहीं बल्कि जनरल डायर की वहशियाना हरकत के लिए उसे मारना एक पुण्य का काम बताया. उन्होंने कहा कि आज ही पुलवामा अटैक में हमारे 40 भारतीय जवान शहीद हुए थे.
ग्वालियर के व्यापार मेला प्राधिकरण के तिराहे पर सरदार उधम सिंह की प्रतिमा का अनावरण देर शाम किया गया. इस मौके पर प्रदेश के मंत्री भारत सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह सहकारिता. मंत्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल और सरदार उधम सिंह की प्रतिमा को स्थापित कराने वाली समिति के सदस्यों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस मौके पर सांसद सिंधिया ने सलाह दी है कि समिति उधम सिंह की प्रतिमा के साथ ही उनके महान कार्य के लिखे हुए एक शिलालेख का भी यहां पर प्रदर्शन पट्टिका लगवाएं. ताकि लोग और हमारी युवा पीढ़ी भारत माता के सच्चे सपूतों और उनकी शहादत के बारे में जान सके.