ग्वालियर। ग्वालियर में 29 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में पूरे विश्व से कलाकार शामिल होंगे. इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों से भी विभिन्न कलाकार यहां पर शानदार प्रस्तुति देंगे. इस अंतरराष्ट्रीय उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के द्वारा यह नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस नृत्य महोत्सव के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर ग्वालियर की पहचान एक प्रमुख सांस्कृतिक एवं पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित होगी. इसके साथ ही भारतीय कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान होगा. international festival in gwalior, international dance festival start from october 29, udbhav utsav celebrate in gwalior
विदेशों में भी बज रहा है संस्कृत का डंका, अमेरिका के वर्जीनिया में खुला संस्कृत भाषा का नया केंद्र, अफसोस! भारत में संकट में है भाषा
अंतर्राष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव का आयोजन: बता दें सांस्कृतिक गतिविधियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय संस्कृति की पताका फहराने वाली देश की जानी-मानी संस्था 'उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा' संस्थान के 25 साल पूरे होने वाले हैं. स्थापना के 25 साल पूरे होने के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ ताइवान की भारत में प्रतिनिधि बंशुआन गेर शामिल होंगे. इसके साथ ही इस नृत्य महोत्सव में ताइवान,उज़्बेकिस्तान,किर्गिस्तान और श्रीलंका के दलों के साथ जम्मू कश्मीर असम महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर और राजस्थान के 1000 से अधिक कलाकार विभिन्न स्थानों पर चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने के लिए शानदार प्रस्तुति देंगे.
29 अक्टूबर से उद्भव उत्सव की शुरूआत:उद्भव के सचिव दीपक तोमर ने विस्तृत कार्यक्रम बताते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव ’उद्भव उत्सव-2022’’ का शुभारंभ 29 अक्टूबर को होगा. जिसमें भव्य कार्निवाल निकाला जायेगा. यहां विभिन्न देशों के प्रतिभागी एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से आये प्रतिभागी पारंपरिक परिधानों में नृत्य करते हुए चलेंगे. कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए इस वर्ष ग्रीनवुड उद्भव उत्सव में समूह नृत्य प्रतियोगिताओं एवं प्रदर्शन के साथ-साथ एकल नृत्य एवं इंस्ट्रूमेंटल म्युजिक ग्रुप प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है. एकल नृत्य क्लासिकल एवं सेमी क्लासिकल कैटेगरी में आयोजित किया जायेगा. ग्वालियर के होनहार कलाकारों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुति का यह सुनहरा अवसर है. (gwalior udbhav utsav organized from 29 october)
17th Greenwood Udbhav Utsav: 17वें अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का आयोजन, 29 अक्टूबर से होगी शुरूआत
उद्भव उत्सव पर पुस्तक हो रही प्रकाशित: अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उद्भव इस लम्बी यात्रा को पंजीबद्ध करने के उद्देश्य से ’’ग्वालियर-टू-रोम’’ नामक पुस्तक भी प्रकाशित कर रहा है. जिसमें 25 वर्षों की सम्पूर्ण यात्रा का चित्रण किया गया है कि, किस प्रकार ग्वालियर से निकल कर 45 विदेश यात्राओं एवं दुनिया के 80 देशों में सांस्कृतिक संबंध स्थापित कर भारतीय संस्कृति का परचम फहराया है. इस पत्रकार वार्ता में उद्भव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय, सचिव दीपक तोमर, ग्रीन वुड स्कूल की चेयरपर्सन किरण भदौरिया समेत कई लोग उपस्थित रहे. (17th greenwood udbhav utsav)
ग्वालियर में हर साल होता है आयोजन: उद्भव का प्रयास अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र पर ग्वालियर की पहचान एक प्रमुख सांस्कृतिक एवं पर्यटन केन्द्र के रूप में स्थापित करना और भारतीय कलाकारों को अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है. इसी उद्देश्य को लेकर यह कार्यक्रम 17 वर्षों से निरन्तर आयोजित किया जा रहा है. 2 वर्ष कोरोना के कारण यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका था. इस साल क्षेत्रीय प्रगति एवं विकास की सम्भावनाओं को देखते हुए ’ताइवान’ के साथ गठबंधन किया गया है. कार्यक्रम में ताइवान के राजदूत एवं दूतावास के अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी ग्रीनवुड उद्भव उत्सव में शामिल होने ग्वालियर आ रहे हैं. (international festival in gwalior) (international dance festival start from october 29) (many artists of world participate in festival)(udbhav utsav organized from 29 october)(udbhav utsav celebrate in gwalior)