ग्वालियर। जिले के मुरार से एक महिला को बदनाम करने का मामला सामने आया है. कुछ युवकों ने एक महिला का मोबाइल नंबर एक अश्लील वेबसाइट पर डाल दिया था, जिसके बाद उस महिला के पास देश-विदेश से अश्लील कॉल और वीडियो मैसेज आने लगे. महिला के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस थाने में उन दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया था, लेकिन मामूली धाराओं में उन्हें छोड़ दिया गया. युवक अब उसे तेजाब से जलाने की धमकी दे रहे हैं.
पहले अश्लील वेबसाइट पर डाला महिला का नंबर, अब दे रहे एसिड अटैक की धमकी - एसपी से की कार्रवाई की मांग
ग्वालियर में एक महिला का नंबर दो युवकों ने अश्लील वेबसाइट पर डाल दिया, जिसके बाद उस महिला के पास देश-विदेश से कॉल सहित वीडियो मैसेज आने लगे. महिला के परिजन ने मामले की शिकायत एसपी से करते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की है.
![पहले अश्लील वेबसाइट पर डाला महिला का नंबर, अब दे रहे एसिड अटैक की धमकी SP appeal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8021258-thumbnail-3x2-i.jpg)
दरअसल, मुरार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता इन दिनों अश्लील कॉल, वीडियो और मैसेज आने से परेशान हैं साथ ही उसका परिवार मामले को लेकर चिंतित है. परिजन ने मामले की शिकायत 10 जुलाई को साइबर क्राइम और मुरार थाना पुलिस से की थी, जिस पर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को दो युवक राम निवास और अमित पाल को पकड़ा था, लेकिन छोटी धारा लगाकर उन्हें छोड़ दिया गया.
पकड़े गए इन दोनों युवकों में से एक युवक महिला का रिश्तेदार बताया जा रहा है. अब युवक उस महिला को एसिट अटैक की धमकी दे रहे हैं. डर के चलते परिजनों ने एसपी कार्यालय में शिकायत की है. फिलहाल इस मामले में एसपी ने दोनों युवकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.