ग्वालियर। आरपीएफ ऑपरेशन सतर्क के तहत चेकिंग के दौरान मथुरा से रायपुर जा रहे दो युवकों के पास से 76 किलो 460 ग्राम के चांदी के जेवरात बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 53 लाख 52 हजार बताई गई है. आरपीएफ ने जब पकड़े गए दोनों व्यापारियों से इस आभूषणों के बिल इत्यादि मांगे तो ये लोग बिल दिखा नहीं पाए. इसके बाद पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया है.
चेकिंग के दौरान शंका होने पर पकड़े :दरअसल, हाथरस के रहने वाले दोनों व्यापारी उत्कल एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे. इसी दौरान आरपीएफ ग्वालियर की टीम मुरैना से चेकिंग करने ट्रेन में चढ़ी, जब यह टीम सघन चेकिंग कर रही थी इसी दौरान यह दोनों व्यापारी घबराए हुए से नजर आए. जब इनके बैग की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में चांदी के जेवरात मिले. ग्वालियर स्टेशन पर उतारकर इन लोगों से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई तो यह कोई सबूत पेश नहीं कर पाए.