ग्वालियर।एक तरफ पुलिस शहर में शांति बहाली को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर बदमाश खुले आम कानून के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर दिनदहाड़े फायरिंग और तमंचे पर डिस्को के अलग-अलग दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. यह वीडियो पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिस ने वीडियो के आधारों पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
शहर में बेखौफ बदमाश! खुलेआम कट्टे से कर रहे फायरिंग, वीडियो वायरल - viral
ग्वालियर में एक के बाद एक फायरिंग के वीडियो सामने आ रहे हैं. जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सीधे सवाल खड़े कर रहे हैं. पुलिस ने दोनों वीडियो को आधार मानकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल ग्वालियर शहर में सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहला वीडियो ग्वालियर शहर का है, जहां एक युवक दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान तंमचा लेकर गाने पर डांस कर रहा है, और कट्टे को लहराता हुआ दिखा रहा है, तो वहीं दूसरा वीडियो ग्वालियर शहर के आनंद नगर का है, जहां सुबह के वक्त युवक रोड किनारे कट्टे से फायरिंग कर रहा है, फिर वही अपने दूसरे साथी के साथ बाइक पर बैठकर दूसरा फायर कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. दोनों वीडियो को अधिकारियों ने साइबर सेल में भेजा है, और इन आरोपियों का पता लगाने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान हो जाएगी, और उन्हे पकड़ लिया जाएगा.
एएसपी पंकज पांडे ने कहा कि वीडियो की जांच कराई जा रही है. एएसपी ने कहा कि जहां कहीं का भी घटनाक्रम हो मामले की जांच चल रही है और बदमाश जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे. 10 सेकंड के वीडियो में दो युवक हाथ में कट्टा लहराते हुए दिख रहे हैं. चर्चा है कि यह वीडियो बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर चौराहे का है. यह वीडियो पुलिस अफसरों के पास भी पहुंचा है. पुलिस इस आधार पर कट्टा लहराने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है, फिलहाल किसी की भी पहचान नहीं हो सकी है.