मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टिकट बुकिंग के लिए ग्वालियर स्टेशन पर खोले गए विंडो काउंटर, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन - यात्रियों को सोशल डिस्टेंस जरूरी

ग्वालियर आरसी रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजे से 2 टिकट काउंटर खोले गए हैं. टिकट काउंटर खोले जाने के बाद यहां पर बड़ी संख्या में यात्री अपना टिकट बुक कराने के लिए आ रहे हैं.

Passengers at the station
स्टेशन पर यात्री

By

Published : May 22, 2020, 1:11 PM IST

ग्वालियर।देश में 1 जून से रेलवे विभाग ट्रेनों को शुरू करने जा रहा है. जिसमें छह ट्रेनें ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. टिकट बुकिंग के लिए ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजे से 2 टिकट काउंटर खोले गए हैं. टिकट काउंटर खोले जाने के बाद यहां पर बड़ी संख्या में यात्री अपना टिकट बुक कराने के लिए आ रहे हैं.

खोले गए टिकट विंडो काउंटर

जिन यात्रियों को टिकट कैंसिल कराना है, वह भी यहां पर पहुंच रहे हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्व है कि यहां पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दो काउंटर खोले गए हैं. यहां पर सोशल डिस्टेंस के जरिए लोगों की लाइनें लगाई गई है. इसी आधार पर जो यात्री हैं,. वह अपना टिकट यहां से बुक करा रहे हैं.

यात्रियों का कहना है कि जो लोग ऑनलाइन टिकट नहीं खरीद पा रहे है या फिर उनको ऑनलाइन टिकट खरीदने में दिक्कतें आ रही है, वह यहां पर विंडो टिकट के जरिए आसानी से टिकट खरीद सकते हैं. इसलिए यहां पर यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने ट्रेनों का स्टॉपेज दिया है. इसको लेकर अब काम शुरू हो गया है. वहीं स्टेशन पर आने वाली यात्रियों को आने के साथ मास्क उपयोग करना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details