ग्वालियर।क्राइम ब्रांच पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 400 ग्राम स्मैक भी बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. दोनों आरोपी जनकगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि शहर के जनकगंज इलाके में रहने वाले दो युवक स्मैक लेकर आने वाले हैं. वे लक्ष्मणगढ़ पुलिया से होकर गुजरेंगे. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात दोनों युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से बैग में रखी 400 ग्राम स्मैक जब्त की गई है.