मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: 40 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - ग्वालियर क्राइम ब्रांच

ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Gwalior Crime Branch
ग्वालियर क्राइम ब्रांच

By

Published : Jan 10, 2021, 7:54 PM IST

ग्वालियर।क्राइम ब्रांच पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 400 ग्राम स्मैक भी बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. दोनों आरोपी जनकगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि शहर के जनकगंज इलाके में रहने वाले दो युवक स्मैक लेकर आने वाले हैं. वे लक्ष्मणगढ़ पुलिया से होकर गुजरेंगे. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात दोनों युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से बैग में रखी 400 ग्राम स्मैक जब्त की गई है.

पढ़ें-स्मैक तस्कर महिला के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

पुलिस अब यह पता कर रही है कि वो लोग कौन थे जो ये स्मैक लेने वाले थे. जिले में पिछले दो साल से बड़ी मात्रा में स्मैक जब्त की जा चुकी है. नशे के सौदागर शहर की युवा पीढ़ी को खोखला करने में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details