ग्वालियर। जिले में एंटी माफिया अभियान के तहत चल रही कार्रवाई के अन्तर्गत क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 47 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. फिलहाल क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए तस्करों खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार, 47 ग्राम स्मैक जब्त - ग्वालियर तस्करों न्यूज़
ग्वालियर में क्राइम ब्रांच ने दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 47 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि, दो व्यक्ति सिल्वर कलर की मोटरसाइकिल के साथ ग्राम थर की पहाड़ी पर मंदिर के पास अवैध मादक पदार्थ बेचने के उद्देश्य खड़े हैं. क्राइम ब्रांच ने मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर दो बदमाशों को धर दबोचा है. पकड़े गए तस्करों से पूछताछ करने पर अपना नाम कल्लू उर्फ नजर खान निवासी झाड़ू वाला मोहल्ला और दुसरा आरोपी संजय जाटव निवासी बजरंग कॉलोनी तिघरा बाईपास के पास रहने वाला बताया.
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 47 ग्राम स्मैक और एक सिल्वर कलर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. बरामद की गई स्मैक की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.