ग्वालियर। CBI की विशेष कोर्ट ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा मामले में दो भाइयों को 5-5 साल के कठोर कारावास से दंडित किया है, साथ ही उन पर 3700 रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है. बता दें कि पुलिस विभाग में आरक्षक के रूप में तैनात बड़े भाई ने छोटे भाई को आरक्षक बनाने के लिए इस साजिश रचा था लेकिन एक ही नाम एक ही पते और माता-पिता के नाम के कारण व्यापम ने इन भाइयों के रिजल्ट को रोक दिया था.
दरअसल पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2012 में विज्ञापन निकलने के बाद 30 सितंबर 2012 को पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. पुलिस विभाग में आरक्षक के रूप में पदस्थ मुकेश कुशवाहा अपने छोटे भाई दिनेश कुशवाहा के नाम से अंबाह के ऑटोनॉमस कॉलेज में परीक्षा देने बैठा जबकि दिनेश कुशवाह मुरैना के जेएस पब्लिक स्कूल में परीक्षा देने गया था, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के दौरान पता चला कि एक ही व्यक्ति एक ही माता-पिता एक ही पते से अलग अलग परीक्षा दे रहा है. इसके बाद एडीजी चयन ने मुरैना एसपी को पत्र लिखकर इस मामले में पड़ताल करने के निर्देश दिए थे.