मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए सिरे से मजदूरों का हो रहा पंजीयन, दो स्थान किए गए नियत - स्मार्ट सिटी परियोजना

अब ग्वालियर शहर के मजदूरों को दो अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा है. नए सिरे से उनका पंजीयन कराया जा रहा है, जिसमें भवन निर्माण, सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य शामिल है.

Registration of workers
मजदूरों का हो रहा पंजीयन

By

Published : Jan 27, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 7:03 PM IST

ग्वालियर। शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर मजदूरी की आस में खड़े होने वाले कामगार लोगों को अब दो अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा है. नए सिरे से उनका पंजीयन कराया जा रहे हैं, जिसमें अब भवन निर्माण, सड़क निर्माण सहित 43 विभिन्न कामों से जुड़े मजदूरों को शामिल किया जा रहा है.

दरअसल, महाराज बाड़े पर सुबह मजदूरी के तलाश में हजारों की संख्या में मजदूर आते हैं. चूंकि महाराज बाड़ा क्षेत्र स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल है. इसलिए उसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. ऐसे में मजदूरों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है. इसमें कंपू का हॉकर्स जोन और छत्री बाजार मैदान शामिल है. नगर निगम इन मजदूरों को कार्ड भी मुहैया करा रहा है, जिसमें उनसे तीन फोटो, वोटर आईडी और बैंक की पासबुक भी मांगी गई है.

मजदूरों का हो रहा पंजीयन
नगर निगम के नोडल अधिकारी अतिबल सिंह यादव का कहना है कि असंगठित क्षेत्र के इन मजदूरों के पंजीयन होने से न सिर्फ उन्हें काम मिलेगा, बल्कि उन्हें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएग. इसके अलावा मजदूर परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा, बीमा, मेडिक्लेम सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा. बता दें कि, कंपू और छत्री बाजार इलाके में लगे इन शिविरों में 2000 से ज्यादा मजदूरों ने पंजीयन कराया है.
Last Updated : Jan 27, 2021, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details