ग्वालियर। प्रदेश भर में बर्ड फ्लू का खतरा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. ग्वालियर में अलग-अलग स्थानों पर दो मृत कबूतर संदिग्ध अवस्था में पाए गए हैं. ये दोनों मृत कबूतर चिड़ियाघर (गांधी प्राणी उद्यान) की दीवार के पास मिले हैं. लेकिन जिला प्रशासन अभी बेखबर है.
ग्वालियर चिड़ियाघर के पास मृत मिले दो कबूतर, प्रशासन बेखबर
ग्वालियर गांधी प्राणी उद्यान यानी चिड़ियाघर के पास दो कबूतर मृत हालत में मिले हैं. प्रशासन को इस संबंध में जानकारी नहीं है.
फिलहाल कबूतरों की मौत किस वजह से हुई है. इसका पता नहीं चला है. जिले में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी है. फिर भी इस ओर गंभीरता ने ध्यान नहीं देना, खतरनाक साबित हो सकता है.
केंद्र और राज्य की तरफ से स्पष्ट गाइडलाइन होने के बाद भी जिला प्रशासन इस तरह की लापरवाही बरत रहा है. संबंधित विभाग ना तो पक्षियों की निगरानी कर रहा है और ना अभी तक कोई ठोस कदम उठाए गए हैं. जिला प्रशासन ने अभी तक 90 पक्षियों के सैंपल लैब भेजे थे. जिनमें से 60 पक्षियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.