ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने आदित्यपुरम इलाके में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर फायरिंग कर दी. गनीमत ये रही कि बदमाशों का निशाना चूक गया और युवक इस गोलीबारी में बच गया. गोलियां पीड़ित के घर की दीवारों पर लगी हैं
बदमाशों ने युवक पर चलाई गोलियां, भीड़ ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले - महाराजपुरा थाना क्षेत्र
ग्वालियर में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. आरोपियों को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
बदमाशों ने युवक पर दागीं गोलियां
घटना आज शाम की है. फायरिंग के बाद बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों की पहचान शुभम शर्मा और अभिषेक तोमर के रूप में की गई है. आरोपियों से पुलिस ने बाइक और रिवाल्वर बरामद की है. महाराजपुरा थाना क्षेत्र के प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
Last Updated : Feb 2, 2020, 10:05 PM IST