ग्वालियर। ग्वालियर-झांसी हाईवे पर हुए सड़क हादसे में एक बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. मामला डबरा सिटी थाने का बताया जा रहा है. दरअसल बाइक सवार ग्वालियर-झांसी हाईवे से गुजर रहा था कि अचानक दूसरी तरह से एक ट्रॉला बाइक सवार की तरफ मुड़ गया जिससे बाइक सवार ने टक्कर से बचने के लिए अपनी गाड़ी को रॉग साइट की तरह ले गया, इसी दौरान एक सामने से आ रही बस ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी.
सड़क हादसे में दो लोग घायल, एक की हालत गंभीर - Dabra City police station, Gwalior
ग्वालियर के डबरा में दो बाइक सवार को बस ने टक्कर मार दी. हादसे में घायल हुए बाइक सवारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सड़क हादसे में दो लोग घायल, जेएएच में भर्ती
डबरा के रहने वाले राजीव गुप्ता अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर अपने घर से स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे तभी हाई-वे पर जाते समय एक बस ने टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रुप से घायलों को ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं पूरी घटना हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.