मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालक छात्रावास से दो नाबालिगों का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस - माधौगंज थाना क्षेत्र

माधौगंज थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी स्थित पागन बीसी बालक छात्रावास से दो नाबालिगक बच्चे गायब हो गए हैं. पुलिस ने वार्डन की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बालक छात्रावास से दो नाबालिगों का हुआ अपहरण

By

Published : Sep 8, 2020, 12:04 AM IST

ग्वालियर। बालक छात्रावास से दो नाबालिग युवकों का अपहरण हो गया है. जिसकी शिकायत छात्रावास के वार्डन ने थाने पहुंचकर की है, वहीं पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

माधौगंज थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी स्थित पागन बीसी बालक छात्रावास में रहकर बेसहारा दो नाबालिग पढ़ाई कर रहे थे. रविवार की दोपहर वो अचानक छात्रावास से लापता हो गए. छात्रावास के अधिकारी कर्मचारियों ने कई घंटों तक उन दोनों नाबालिग बच्चों की तलाश की पर उनका कुछ पता नहीं चल सका.

छात्रावास के वार्डन योगेश कुमार देर रात थाने जा पहुंचे, जहां उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर दोनों बच्चों के अपहरण होने की आशंका जताकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर दोनों नाबालिग बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details