मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी विवाद: जीजा-साले ने खाया जहर, एक दूसरे पर लगाए प्रताड़ना के आरोप - Suicide attempt by consuming poison

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रदुमन सिंह चौहान और थाटीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले राघवेंद्र दीक्षित ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि प्रदुमन सिंह चौहान रेलवे कर्मचारी है और राघवेंद्र दीक्षित प्राइवेट जॉब करता है. यह दोनों ही व्यक्ति रिश्ते में जीजा साले लगते हैं.

Investigating officer
जांच अधिकारी

By

Published : Jun 8, 2020, 3:34 AM IST

ग्वालियर।प्रॉपर्टी विवाद के चलते बहनोई और साले ने जहर खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रदुमन सिंह चौहान और थाटीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले राघवेंद्र दीक्षित ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि प्रदुमन सिंह चौहान रेलवे में कर्मचारी है और राघवेंद्र दीक्षित प्राइवेट जॉब करता है. यह दोनों ही व्यक्ति आपस में जीजा साले लगते हैं.

बहनोई-साले ने जहर खाकर किया आत्महत्या प्रयास

पुलिस के मुताबिक दोनों ने प्रॉपर्टी को लेकर हो रहे विवाद के कारण आत्महत्या करने की कोशिश की है. इसके साथ ही दोनों व्यक्ति एक दूसरे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

प्रदुमन सिंह की पत्नी का आरोप है कि उसका भाई राघवेंद्र दीक्षित और उनकी मां उनके पति को फोन करके मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, इसी के चलते उनके पति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. प्रदुमन की पत्नी ने बताया कि उनका राघवेंद्र के साथ पिता की प्रॉपर्टी में हिस्से को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details