ग्वालियर। शहर की एक बस्ती में बदला लेने के लिए देर रात खूनी संघर्ष हो गया. करीब 10 से 12 लोगों ने प्लानिंग से दुश्मनों को घेरकर फायरिंग कर दी, इससे पहले दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें करीब 4 लोग जख्मी हुए हैं. जब तक पुलिस पहुंचती हमला करने वाले वारदात को अंजाम दे चुके थे. घायलों में दो की हालत गंभीर है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दराल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रामाजीका पुरा में करीब सवा महीने पहले कल्ला और राहिल के बीच रंगबाजी को लेकर सरेआम गोलियां चली थी. उस वक्त कल्ला का गुट हावी पड़ा था. उसका बदला लेने के लिए रविवार को राहिल के गुट ने प्लानिंग से हमला कर दिया. राहिल के साथ छोटू भैया सहित करीब 10 से 12 लोगों ने बस्ती की तीनों गलियों को घेर लिया और बचकर भागने का कोई रास्ता नहीं छोड़ा.