मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेत में पशुओं के घुसने पर दो पक्षों में विवाद, गोली लगने से एक घायल - ग्वालियर में दो पक्षों में विवाद

खेत में पशुओं के घुस जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चला दी, जिससे एक युवक घायल हो गया.

two-groups-dispute
दो गुटों में विवाद

By

Published : Dec 7, 2020, 7:05 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया टांका के खेतों में पशु घुस जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चला दी. गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दअरसल, घाटीगांव थाना क्षेत्र के सिमरिया टांका में रहने वाले रणवीर बाथम का विवाद दूसरे पक्ष से उस वक्त हो गया, जब मोनू चौहान के खेतों में उनके पशु चरने के लिए पहुंच गए. विवाद इतना बढ़ गया कि, मोनू चौहान ने बंदूक निकालकर रणवीर बाथम के घर पर फायरिंग कर दी. गोली पेट में लगने से रणवीर नीचे गिर गया, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर बड़ा भाई मान सिंह बाहर आया, तो मोनू चौहान के साथियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details