मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर: मकान के कब्जे को लेकर दो पक्षों ने एक दूसरे पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

By

Published : Jun 21, 2020, 7:02 AM IST

ग्वालियर में एक मकान पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर सभी से हथियार बरामद कर लिए हैं और मामले की जांच में जुट गई है.

two factions fired on each other due to dispute
विवाद के चलते दो पक्षों में फायरिंग

ग्वालियर। ग्वालियर में एक मकान पर कब्जा करने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों ही पक्षों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ एक दूसरे पर फायरिंग कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरसअल ग्वालियर थाना क्षेत्र के घासमंडी के पास रहने वाला रिंकू कमरिया को रमेश पठान नाम के व्यक्ति ने एक महीने पहले अपना मकान 8 लाख 25 हजार में गिरवी रखा था. जिसके बाद रिंकू ने उसके एक कमरे पर ताला लगाकर कब्जा कर लिया. लेकिन कुछ दिनों बाद ही रमेश पठान ने रिंकू के परिवार में आने वाले राकेश कमरिया को मकान बेच दिया. वहीं जब शनिवार को राकेश उस मकान पर कब्जा करने पहुंचा तो रिंकू और राकेश के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 2 कार जब्त कर 5 लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. वहीं दोनों ही पक्षों के खिलाफ पूर्व में थानों में काफी आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने रिंकू और राकेश के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details