ग्वालियर। जिले के भिंड रोड पर रॉन्ग साइड घुसे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार दो दोस्तों की मौत हो गई है, जबकि दो दोस्त घायल हैं. घटना के समय मृतकों के दो दोस्त पीछे बाइक से आ रहे थे, उन्होंने चारो को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दो की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ट्रक और कार की भिड़ंत, कार सवार दो की मौत, दो घायल - Road accident on Bhind Road
ग्वालियर में भिंड रोड पर एक रॉन्ग साइड आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार चार में से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए.
दरअसल ये लोग भिंड रोड पर किसी काम से आए हुए थे और इसकी दौरान काम खत्म कर वहां से लौट रहे थे, तब ही लौटते समय रोड पर होटल मान सरोवर के सामने ग्वालियर से भिंड की ओर जा रहे ट्रक चालक ने लापरवाही व रफ्तार से चलाते हुए रॉन्ग साइड घुसकर कार में टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रक से कूदकर भाग गया.
इस पर पीछे आ रहे दोस्तों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचते ही दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फ़िलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.