मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन खत्म होने पर मरीजों को शिफ्ट कर भी नहीं बचा पाये दो जिंदगी

जयारोग्य अस्पताल में देर रात ऑक्सीजन खत्म होने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जिसके कारण दो मरीजों की मौत हो गई.

two-died-due-to-oxygen-ended
ऑक्सीजन खत्म होने से दो की मौत

By

Published : Apr 24, 2021, 9:35 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 9:50 AM IST

ग्वालियर। शहर में लगातार ऑक्सीजन की कमी के चलते हालात भयाभय होते जा रहे हैं. देर रात जयारोग्य अस्पताल के मेडिसिन आईसीयू में ऑक्सीजन खत्म हो जाने से अफरा-तफरी मच गई. पूरी रात बेचैनी का माहौल रहा. इसके बाद आनन-फानन में सभी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया गया. इस दौरान दो मरीजों ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही मौके पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार और प्रवीण पाठक पहुंचे, जिन्होंने जिला प्रशासन से कठोर लहजे में कहा कि लोग मरते जा रहे हैं. आप कहां बैठे हैं.

ऑक्सीजन खत्म होने से दो की मौत

जयारोग्य अस्पताल सहित कई प्राइवेट हॉस्पिटलों में हुई ऑक्सीजन खत्म
जयारोग्य अस्पताल प्रबंधक को ऑक्सीजन लेवल कम होने की खबर तीन घंटे पहले ही लग चुकी थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही बरती. रात करीब 12 बजे हालात बिगड़ने लगे, तो प्रबंधन ने सभी मरीजों को दूसरे बिल्डिंग में शिफ्ट करा दिया. यहां लगभग 50 से अधिक मरीज भर्ती है. इनमें से दो मरीजों की ऑक्सीजन न मिलने के कारण मौत हो गई.

ऑक्सीजन खत्म होने से दो की मौत
सरकारी और निजी अस्पतालों में रोज तीन हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की खपतशहर के सरकारी और निजी अस्पतालों की संख्या अच्छी खासी है. इन्हीं अस्पतालों में रोज 3000 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है. इन अस्पतालों में 2000 से अधिक मरीज भर्ती हैं. इनमें से 1200 से अधिक ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. हालात यह हो चुकी है कि अब दिनों-दिन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है. इस कारण मरीजों की मौत भी अब तेजी से बढ़ने लगी है.

गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत पर जांच शुरु



रात में ही मंत्री प्रद्युमन सिंह और कांग्रेस विधायकों ने ऑक्सीजन की कराई व्यवस्था
जब शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने लगी, तो उसी बीच शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग विवश होकर सड़कों पर चिल्लाने लगे. उसके बाद कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार और प्रवीण पाठक जयारोग्य अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को समझाया. इसके बाद मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी वहां पहुंच गए. इन तीनों ने तत्काल जिला प्रशासन के सहयोग से ऑक्सीजन का इंतजाम कराया.

Last Updated : Apr 24, 2021, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details