मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर मिलीं दो अज्ञात लाशें, शिनाख्त कर रही पुलिस - झांसी रोड थाना क्षेत्र

ग्वालियर में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में दो पुरुषों की लाश मिली है. पुलिस मौके पर जा पहुंची. छानबीन की तो वहां पुलिस को दूसरी लाश और पड़ी मिली. जिसे देख पुलिस के होश उड़ गए.

two dead bodies found
दो युवकों की मिली लाश

By

Published : Aug 7, 2020, 10:08 PM IST

ग्वालियर।जिले में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में दो पुरुषों की लाश मिली है. वहीं पुलिस ने ट्रेन से हादसा होने की संभावना जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और उनकी शिनाख्ती में जुट गई है.

झांसी रोड थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग विवेकानंद निडम के पास आज शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात लाश पड़ी हुई है. तभी पुलिस मौके पर जा पहुंची. छानबीन की तो वहां पुलिस को दूसरी लाश और पड़ी मिली. जिसे देख पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने दोनों शवों के जेबों की तलाशी ली तो कोई पहचान के दस्तावेज नहीं मिल सके.

लेकिन पुलिस ने संभावना जताई है कि यह एक हादसा भी ट्रेन से टकराने का हो सकता है. अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि यह हत्या, आत्महत्या या हादसा है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है और दोनों की पहचान के लिए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details