ग्वालियर। पिछले 8 दिनों से चल रहे लॉकडाउन के कारण लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते असर के चलते प्रशासन ने 2 दिन का पूर्ण लॉकडाउन किया है, जिसके चलते लोगों को मेडिकल, दूध, पेट्रोल पंप जैसी जगहों को कुछ देर के लिए खोला गया था.
ग्वालियर में जारी है पूर्ण लॉकडाउन, घरों में कैद हुए लोग - लॉक डाउन
ग्वालियर जिले में 2 दिन का पूर्ण लॉकडाउन किया गया है, लेकिन आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 9 बजे तक खुली रहीं.
लॉकडाउन पर लोग घरों में कैद
वहीं दोपहर 12 बजे तक सार्वजनिक केंद्र बंद हो गए. लॉकडाउन के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. इन दिनों नवरात्रि का पर्व चल रहा है, लेकिन मंदिरों के पट नहीं खुलने से लोग घरों में ही पूजा कर रहे हैं. वहीं घरों में रहने के लिए पुलिस ने पेट्रोलिंग की ताकि बेवजह लोग बाहर ना घूमें.