मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कट्टे की नोक पर किराना कारोबारी को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार - ग्वालियर क्राइम

ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों से लूट में इस्तेमाल देसी कट्टा भी बरामद किया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

accuse arrested
बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 7, 2020, 6:55 PM IST

ग्वालियर। हजीरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कट्टे की नोक पर किराना कारोबारी से लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट में इस्तेमाल किए गए एक देसी कट्टा, जिंदा राउंड, स्कूटी के साथ धर दबोचा है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ में जुट गई है.

हजीरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो युवक एक स्कूटी से गोले के मंदिर की तरफ से संजय नगर पुल से धर्म कांटा की तरफ वारदात करने की नियत से आने वाले हैं. सूचना पर पुलिस ने संजय नगर पुल के पास घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ करने पर पुलिस को आरोपी ने अपना नाम नितिन वर्मा, उम्र 20 वर्ष बताई, जिसके पास से एक 315 बोर का सट्टा बरामद किया है. 17 वर्षीय एक नाबालिक निवासी चंदनपुरा के पास एक 315 बोर का जिंदा राउंड और एक स्कूटी जब्त की गई है.

पुलिस ने पकड़े गए युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कंपू थाना क्षेत्र इलाके के चना कोठार में रहने वाली पुरुषोत्तम गोयल की किराना की दुकान पर उसने और उसके नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर दुकान पर जाकर अगरबत्ती का पैकेट खरीदने के लिए मांगा. फिर कट्टा दिखाकर गल्ले से 16 हजार रुपये स्कूटी से लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. जिसकी रिपोर्ट पुरुषोत्तम गोयल ने कंपू थाना में दर्ज कराई थी, फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details