ग्वालियर।बचपन से साथ रह रहे दो चचेरे भाइयों ने जिंदगी का आखिरी सफर भी साथ ही तय किया. दरअसल तीन चचेरे भाई छुट्टी मनाने के लिए ग्वालियर से किटोरा गांव जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
- तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा
गिजोर्रा के किटोरा गांव का रहने वाला अलबेल धानुक ग्वालियर के दाल बाजार में काम करता था. उसके चचेरे भाई गजेन्द्र धानुक और टिंकल धानुक भी साथ में काम करते थे. रविवार को दाल बाजार बंद रहता है, जिस वजह से तीनों परिवार से मिलने के लिए ग्वालियर से रवाना हुए. शनिवार रात तीनों चचेरे भाई बाइक से किटोरा गांव के लिए निकले. इस दौरान उटीला थाना से कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को रौंद दिया.
- 2 चचेरे भाई की मौत, एक गंभीर