ग्वालियर।कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है, इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई है.
कोरोना का कहर: ग्वालियर में दो संदिग्धों की मौत
पिछले 24 घंटे में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती दो कोरोना संदिग्धों की मौत हो गई. जिनमें एक महिला है, जबकि दूसरा मरीज एक दो साल का बच्चा. दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं लेकिन रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.
कॉसेप्ट इमेज
जयारोग्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि मुरैना निवासी दो साल के बच्चे की भी मौत हो गई. दोनों का ही कोरोना टेस्ट हुआ है, जिसकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है.
ग्वालियर में पहले जो कोरोना मरीज मिले थे, वे ठीक हो गए. लेकिन सोमवार को दो कोरोना संदिग्धों की मौत हो गई है. मध्यप्रदेश में अभी तक 2090 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें 60 की मौत हो चुकी है.
Last Updated : Apr 27, 2020, 9:48 AM IST