मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेट मैच में कैच को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों ने चलायी गोली, एक गिरफ्तार - ग्वालियर में क्रिकेट को लेकर विवाद

ग्वालियर में क्रिकेट मैच में कैच को लेकर हुआ विवाद की रंजिश में दो सगे भाइयों ने एक युवक को गोली मार दी. वहीं बीच बचाव करने आए भाई पर लाठियों से हमला बोल दिया. पुलिस ने हमलावर भाइयों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2021, 9:42 PM IST

ग्वालियर। जिले के काशीपुर गांव में क्रिकेट मैच में कैच को लेकर हुआ विवाद की रंजिश में दो सगे भाइयों ने एक युवक को गोली मार दी. वहीं बीच बचाव करने आए भाई पर लाठियों से हमला बोल दिया. घटना की खबर लगने पर ऊटीला पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस ने हमलावर भाइयों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्रिकेट मैच को लेकर हुआ विवाद
दरअसल, उटिला थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में रहने वाला यशवीर गुर्जर (32) रविवार को अपने भाई और भतीजे के साथ भदावना मंदिर गया था. तीनों मंदिर में जलाभिषेक कर पैदल ही वापस गांव लौट रहे थे. जंगल में नहर के किनारे गांव में ही रहने वाला रामवीर और उसका भाई अजब सिंह मिले. दोनों ने पिछले महीने हुए क्रिकेट मैच के विवाद को लेकर गाली-गलौज की.

जब यशवीर ने विरोध किया तो रामवीर ने अपनी कमर से कट्टा निकाला और उस पर फायर किया. कट्टा निकालते देख यशवीर ने रामवीर का हाथ पकड़ लिया. हांलाकि इस दौरान गोली चल गई और यशवीर के हाथ को चीरते हुए गोली आर-पार निकल गई. यशवीर की चीख-पुकार सुनकर पीछे आ रहे भाई संजीव और भतीजे धीरज गुर्जर ने बीच-बचाव किया तो रामवीर और अजब सिंह ने इन पर लाठियों से हमला कर दिया. हमले में संजीव घायल हो गया

वहीं भतीजा धीरज जान बचाकर भाग निकला. हमले के बाद आरोपी रामवीर और अजब सिंह भी फरार हो गए. इस हमले के पीछे महीने भर पुरानी रंजिश सामने आई है. फरियादी यशवीर ने पुलिस को बताया कि एक महीने पहले काशीपुर गांव में ही क्रिकेट मैच चल रहा था, जिसमें उसका भतीजा धीरज भी मौजूद था. सामने वाली टीम के समर्थन में रामवीर मैदान के बाहर बैठा था. वहीं यशवीर भी मैच देख रहा था.

एसपी अमित सांघी ने बताया कि इस दौरान धीरज की टीम ने एक खिलाड़ी को कैच आऊट किया. इसको लेकर मैदान में दोनों टीमों में बहस हुई थी. बाहर बैठे रामवीर ने भी गेंद जमीन पर टच होने की बात कहते हुए खिलाड़ी को नाट आऊट बताया था. इसी बात को लेकर यशवीर के भतीजे धीरज और रामवीर में मैदान में ही गाली-गलौज हो गई थी.

अवैध संबंध के शक में हत्या, महिला के आशिक को उतारा मौत के घाट

हालांकि उस दौरान यशवीर के परिवार का दबदबा देखकर रामवीर और अजब सिंह हार मानकर घर लौट गए थे. लेकिन दोनों भाइयों के मन में ये रंजिश बरकरार थी. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details