ग्वालियर। जिले के काशीपुर गांव में क्रिकेट मैच में कैच को लेकर हुआ विवाद की रंजिश में दो सगे भाइयों ने एक युवक को गोली मार दी. वहीं बीच बचाव करने आए भाई पर लाठियों से हमला बोल दिया. घटना की खबर लगने पर ऊटीला पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस ने हमलावर भाइयों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्रिकेट मैच को लेकर हुआ विवाद
दरअसल, उटिला थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में रहने वाला यशवीर गुर्जर (32) रविवार को अपने भाई और भतीजे के साथ भदावना मंदिर गया था. तीनों मंदिर में जलाभिषेक कर पैदल ही वापस गांव लौट रहे थे. जंगल में नहर के किनारे गांव में ही रहने वाला रामवीर और उसका भाई अजब सिंह मिले. दोनों ने पिछले महीने हुए क्रिकेट मैच के विवाद को लेकर गाली-गलौज की.
जब यशवीर ने विरोध किया तो रामवीर ने अपनी कमर से कट्टा निकाला और उस पर फायर किया. कट्टा निकालते देख यशवीर ने रामवीर का हाथ पकड़ लिया. हांलाकि इस दौरान गोली चल गई और यशवीर के हाथ को चीरते हुए गोली आर-पार निकल गई. यशवीर की चीख-पुकार सुनकर पीछे आ रहे भाई संजीव और भतीजे धीरज गुर्जर ने बीच-बचाव किया तो रामवीर और अजब सिंह ने इन पर लाठियों से हमला कर दिया. हमले में संजीव घायल हो गया