मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कहर बनकर टूटा कोरोना! दो भाइयों की मौत, तीसरे की जारी है जिंदगी के लिए जंग - ग्वालियर समाचार

कोरोना संक्रमण से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. वहीं, तीसरा भाई अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. उन्हें 2 दिन पहले हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

कोरोना से दो भाइयों की मौत
कोरोना से दो भाइयों की मौत

By

Published : May 2, 2021, 4:01 PM IST

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से उपनगर मुरार के बजाज खाना में रहने वाले दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाइयों की मौत महत कुछ ही घंटों के अंतराल पर होने की खबर है. वहीं, तीसरा भाई अभी भी जिंदगी और मौत से निजी अस्पताल में जंग लड़ रहा है. उसे 2 दिन पहले हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

दो भाइयों की कोरोना से मौत

दरअसल, कुछ ही घंटों में दो सगे भाइयों की मौत की खबर से पूरे इलाके में गम का माहौल है. बता दें कि कोरोना संक्रमित पहले भाई का इलाज अस्पताल में चल रहा था. उपचार के दौरान शनिवार दोपहर 12 बजे उनकी मौत हो गई. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. शाम को परिजन पहले भाई का अंतिम संस्कार करके घर आए, तो पता चला कि छोटे भाई की भी मौत हो गई है. एक ही दिन में एक घर से 2 अर्थियां सिर्फ 6 घंटे के अंतराल पर उठीं.


सीएम शिवराज से मदद मांगने वाले कोरोना संक्रमित युवक ने तोड़ा दम

तीसरा भाई जिंदगी के लिए लड़ रहा जंग

वहीं, दूसरी ओर सबसे बड़े को दो दिन पहले ही हार्ट अटैक आया था. उनका शहर के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. खास बात यह है कि उन्हें दोनों छोटे भाइयों की मौत की खबर अभी तक नहीं दी गई है. पूरे परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. लोग इसे लेकर गमजदा है और ईश्वर से परिवार के लिए रहम मांग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details