ग्वालियर। जड़ेरुआ इलाके में गुरुवार सुबह करंट लगने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. मृतक कोचिंग संचालक होने के साथ ही खुद भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. हादसे के वक्त दोनों अपने कोचिंग का बोर्ड लगा रहे थे, तभी मोहल्ले से गुजर रही 11केवी की हाई टेंशन लाइन से उनका बोर्ड टकरा गया, जिसके तेज करंट लगने से दोनों की मौत हो गई.
अपनी कोचिंग का बोर्ड लगा रहे चचेरे भाइयों की करंट लगने से मौत - cousins died in gwalior
ग्वालियर में करंट लगने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, हादसे के वक्त दोनों अपनी छत पर अपने ही कोचिंग का बोर्ड लगाने की कोशिश कर रहे थे, तभी हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए.
सूर्य विहार कॉलोनी निवासी तालिब मोहम्मद 24 और अयान मोहम्मद 19 अपने घर के बाहर दूसरी मंजिल पर खुद की कोचिंग का बोर्ड टांगने की कोशिश कर रहे थे, इस बीच बोर्ड अचानक वहां से गुजरी हाई टेंशन लाइन से बोर्ड टकरा गया, जिससे बोर्ड में करंट आ गया और इसे पकड़कर रखे दोनों भाई करंट की चपेट में आ गए और उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला.
करंट लगने के बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पास के बिरला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उनकी नब्ज देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. खास बात ये है कि हाई टेंशन लाइन के कारण गोला का मंदिर क्षेत्र में अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन घरों के नजदीक से गुजरी 11केवी और 33केवी की लाइन को तमाम विरोध के बावजूद शिफ्ट नहीं किया जा सका है.