मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी कोचिंग का बोर्ड लगा रहे चचेरे भाइयों की करंट लगने से मौत

ग्वालियर में करंट लगने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, हादसे के वक्त दोनों अपनी छत पर अपने ही कोचिंग का बोर्ड लगाने की कोशिश कर रहे थे, तभी हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए.

Brothers died due to current
करंट से भाइयों की मौत

By

Published : Aug 20, 2020, 4:22 PM IST

ग्वालियर। जड़ेरुआ इलाके में गुरुवार सुबह करंट लगने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. मृतक कोचिंग संचालक होने के साथ ही खुद भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. हादसे के वक्त दोनों अपने कोचिंग का बोर्ड लगा रहे थे, तभी मोहल्ले से गुजर रही 11केवी की हाई टेंशन लाइन से उनका बोर्ड टकरा गया, जिसके तेज करंट लगने से दोनों की मौत हो गई.

करंट से भाइयों की मौत

सूर्य विहार कॉलोनी निवासी तालिब मोहम्मद 24 और अयान मोहम्मद 19 अपने घर के बाहर दूसरी मंजिल पर खुद की कोचिंग का बोर्ड टांगने की कोशिश कर रहे थे, इस बीच बोर्ड अचानक वहां से गुजरी हाई टेंशन लाइन से बोर्ड टकरा गया, जिससे बोर्ड में करंट आ गया और इसे पकड़कर रखे दोनों भाई करंट की चपेट में आ गए और उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला.

करंट लगने के बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पास के बिरला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उनकी नब्ज देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. खास बात ये है कि हाई टेंशन लाइन के कारण गोला का मंदिर क्षेत्र में अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन घरों के नजदीक से गुजरी 11केवी और 33केवी की लाइन को तमाम विरोध के बावजूद शिफ्ट नहीं किया जा सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details