मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते बदमाश ने दो भाईयों पर चाकू से किया हमला, आरोपी फरार

पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस में रहने वाले एक बदमाश ने दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया. मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र के अशोक कॉलोनी स्थित नदी पार टाल का है.पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Code picture
सांकेतिक चित्र

By

Published : May 30, 2020, 4:24 PM IST

Updated : May 30, 2020, 5:47 PM IST

ग्वालियर। पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस में रहने वाले एक बदमाश ने दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया. मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र के अशोक कॉलोनी स्थित नदी पार टाल का है. जहां संदीप और दीपक दो सगे भाइयों का विवाद पड़ोस में रहने वाले विक्की नाम के बदमाश से चल रहा था. घर का राशन खरीदने निकले संदीप को रास्ते में विक्की बाथम ने रोका और उससे बहस करने लगा और अचानक आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान अपने भाई को बचाने आए दूसरे युवक पर भी आरोपी ने ताबड़तोड़ हमला कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया.

भाईयों पर चाकू से किया हमला

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां घायल युवकों का इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : May 30, 2020, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details