ग्वालियर।नकली प्लाज्मा कांड के बाद उजागर हुए ब्लड रैकेट को लेकर अब दलालों और प्रोफेशनल डोनर पर शिकंजा कसता जा रहा है. 4 दिनों पहले गिरफ्तार हुए तीन दलालों के साथ-साथ सोमवार को भी दो दलालों को पकड़ लिया गया, जो ब्लड डोनेट करने आए थे.
दरअसल, जयारोग्य अस्पताल परिसर में ब्लड बेचने वाला रैकेट पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. 4 दिनों पहले तीन दलालों को ब्लड बैंक के स्टॉफ ने पकड़ा था, जो दो 2000 रुपये लेकर ब्लड देने आए थे. वहीं सोमवार को भी ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉक्टर अरुण जैन और योगेंद्र परमार ने दो दलालों को पकड़ा था. ये अटेंडेंट से 2000 रुपये लेकर ब्लड देने आए थे, जिनके नाम अंकुश और रवि हैं. इन दोनों का कहना है कि उन्हें किसी हैप्पी नाम के युवक ने यहां भेजा था.