मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी से लौट रही नर्स के साथ दो बाइक सवार बदमाशों ने की लूट - महिला से लूट

शहर में एक नर्स के साथ लूट का मामला सामने ने आया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Police station
पुलिस थाना

By

Published : Mar 5, 2021, 8:54 PM IST

ग्वालियर। शहर में ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही एक महिला नर्स के साथ दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूटकर फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले, जहां एक सीसीटीवी में बदमाश भागते दिखाई दिए हैं. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र इलाके के दुर्गा कॉलोनी में रहने वाली दीपमाला पाराशर पेशे से एक नर्स हैं. वह जेएएच में पदस्थ हैं. वहीं नर्स दीपमाला पाराशर गुरुवार की रात 10 बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान रामदास घाटी के पास बाइक पर सवार बदमाश आए और उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन लूटकर फरार हो गए, लेकिन चेन में लगा लॉकेट सड़क पर गिर गया. वहीं धक्का लगने से नर्स गिर पड़ी और उन्हें चोट लग गई. घटना की सूचना मिलने पर एएसपी हितिका वसल और टीआई इंदरगंज शैलेन्द्र भार्गव मौके पर जा पहुंचे. जिसके बाद देर रात तक बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को को पुलिस खंगालती रही. जहां एक सीसीटीवी कैमरे में बदमाश भागते दिखाई दिए हैं. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details