मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग की शादी कराने वाली दो बुआ गिरफ्तार - child marriage gwalio

ग्वालियर में झांसी रोड पुलिस ने एक नाबालिग की दो बुआ को गिरफ्तार किया है. नाबालिग की दोनों बुआ ने मिलकर नाबालिग की उम्र से काफी बड़े युवक से शादी करा दी थी. इस मामले में पुलिस आरोपी कथित पति की तलाश कर रही है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 28, 2020, 5:38 PM IST

ग्वालियर। शहर की झांसी रोड पुलिस ने एक नाबालिग की शादी कराने के मामले में उसकी दो बुआ को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक 2017 में जब नाबालिग की उम्र 16 साल थी, तब उसकी दो बुआ ने मिलकर उसकी शादी कराई थी. पुलिस इस मामले में तीसरे आरोपी और नाबालिग के कथित पति की तलाश कर रही है. नबालिग की शादी राजस्थान के एक युवक से कराई गई थी.

नाबालिग की शादी

पिछले दिनों नाबालिग ने की थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक नाबालिग की शादी राजस्थान के कोटा शहर में रहने वाले एक युवक से कराई गई थी. कुछ समय तक वह अपने कथित पति के साथ रही है. इस दौरान उसके कथित पति ने लंबे अरसे तक उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में उसने किसी तरह पिछले दिनों पुलिस को इसकी जानकारी दी थी.

उम्र से काफी बड़े युवक से कराई शादी

पुलिस ने इस मामले में दोनों बुआ को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पति की तलाश जारी है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग के माता-पिता का बचपन में देहांत हो गया था. इस वजह से वो अपनी बुआ के पास रही और पली-बढ़ी. इसका फायदा उठाते हुए नाबालिग लड़की की अज्ञात कारणों के चलते उसकी दोनों बुआ ने उम्र से काफी बड़े युवक से उसकी शादी करा दी थी.

पढ़ें-माता बनी कुमाता, पांच महीने का बच्चा जलाया

POCSO के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले में नाबालिग की दोनों बुआ और उसके कथित पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तीनों ही आरोपियों के खिलाफ POCSO(Protection Of Child From Sexual Offences Act), दुष्कर्म और तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details