ग्वालियर। शहर की झांसी रोड पुलिस ने एक नाबालिग की शादी कराने के मामले में उसकी दो बुआ को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक 2017 में जब नाबालिग की उम्र 16 साल थी, तब उसकी दो बुआ ने मिलकर उसकी शादी कराई थी. पुलिस इस मामले में तीसरे आरोपी और नाबालिग के कथित पति की तलाश कर रही है. नबालिग की शादी राजस्थान के एक युवक से कराई गई थी.
पिछले दिनों नाबालिग ने की थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक नाबालिग की शादी राजस्थान के कोटा शहर में रहने वाले एक युवक से कराई गई थी. कुछ समय तक वह अपने कथित पति के साथ रही है. इस दौरान उसके कथित पति ने लंबे अरसे तक उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में उसने किसी तरह पिछले दिनों पुलिस को इसकी जानकारी दी थी.
उम्र से काफी बड़े युवक से कराई शादी