ग्वालियर। पुलिस ने घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो अज्ञात चोरों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ लिया है और उनके कब्जे से दो मोटर साइकिल भी बरामद की है. फिलहाल पकड़े गए चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोरों को किया गिरफ्तार - मोटरसाइकिल चोरी
पुलिस ने चोरी हुई मोटरसाइकिल सहित दो चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर दोनों चोरों को पकड़ा है.
दरअसल जिले के हजीरा थाना क्षेत्र इलाके के संजय नगर में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया था. वहीं फरियादी की शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही थी. पुलिस ने घटना के CCTV फुटेज के वीडियो देखे तो दो युवक एक मोटर साइकिल चुरा ले जाते दिखे थे.
तफ्तीश करने पर उनकी पहचान दिनेश और उदय भान राजपूत में हुई. दोनों को घेराबंदी कर ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के सामने से गिरफ्तार किया और चोरी की मोटर साइकिल जब्त की.