ग्वालियर। आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर पुरानी छावनी के एक घर में दबिश देकर ब्रांडेड कंपनियों की शराब की बोतलों में रिफलिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के घर से रिफलिंग में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री भी बड़ी मात्रा में बरामद की गई है. इसके साथ ही एक लाख रुपए की शराब भी बरामद की गई है. फिलहाल विभाग पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है.
ब्रांडेड शराब की खाली बोतलों में अवैध शराब की रिफलिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
आबकारी विभाग ने एक घर में दबिश देकर ब्रांडेड कंपनियों की शराब की बोतलों में रिफलिंग करने वाले दो आरोपियों को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है, फिलहाल उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र इलाके के ग्राम जिग्सोली गांव के एक घर पर ये पूरी कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है किये आरोपी शराब की कई अलग-अलग ब्रांड की रिफिलिंग करते थे.आबकारी विभाग टीम मौके पर मध्यप्रदेश की हाई रेंज की खाली बोतलें, कीप, नकली होलोग्राम समेत भारी मात्रा सामग्री बरामद किया है. बरामद की गई शराब की कीमत बाजार में एक लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं आबकारी विभाग ने मौके से दो आरोपियों को भी पकड़ा है, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.