ग्वालियर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऑनलाइन शराब उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों को ठगने की कोशिश करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है. बीते दिन व्हाट्सएप नंबर के जरिए ग्वालियर का पता डालकर शराब की आधी कीमत ऑनलाइन खाते में जमा करने की शर्त पर शराब उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने की कोशिश की थी.
ऑनलाइन शराब मुहैया कराने के नाम पर ठगी की कोशिश, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच - MP Police continue
क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऑनलाइन शराब उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों को ठगने की कोशिश वाले गिरोह की तलाश शुरू कर दी है. बीते दिन व्हाट्सएप नंबर के जरिए ग्वालियर का पता डालकर शराब की आधी कीमत ऑनलाइन खाते में जमा कराने की बात कहकर लोगों के साथ ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है.
दरअसल, ग्वालियर में पिछले दो दिनों से व्हाट्सएप ग्रुप में स्थानीय पते के नाम पर ऑनलाइन शराब मुहैया कराने का दावा किया गया है. मामला संज्ञान में आने के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने जब ग्राहक बनकर ठगों से बात की, तो उनका नंबर पंजाब हरियाणा का निकला. इसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
क्राइम ब्रांच पुलिस ने ऐसे ठगों की तलाश शुरू कर दी है, जो लोगों को कोरोना संकट के समय दुकानें बंद होने पर ऑनलाइन शराब उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें ठगों का पता शहर के थाटीपुर इलाके का दिया गया है. जबकि मोबाइल नंबर पंजाब हरियाणा का है. पुलिस ने शहर के सोशल मीडिया ग्रुप पर भी ऐसे ठगों से सावधान रहने की अपील की है.