ग्वालियर/मुरैना। देश के सबसे बड़े चम्बल में बागी समर्पण को 50 साल पूरे हो चुके हैं. 50 साल पूरे होने की उपलक्ष्य में मुरैना जिले की जौरा तहसील में गांधी सेवा आश्रम में डकैत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में समर्पण हुए डकैतों के साथ-साथ उनके परिवार और देश-विदेशी गांधीवादी विचारक शामिल होने वाले हैं. देश के सबसे बड़े सौभाग्य समर्पण को 50 साल पूरे होने पर आज ईटीवी भारत उस गांव के ग्राउंड जीरो पर पहुंचा, जहां 500 से अधिक चंबल के सबसे खूंखार डाकू समर्पण के लिए तैयार हुए. (50 Years of Bandit Surrender in Chambal)
14 अप्रैल 1972 में हुआ था आत्मसमर्पणः मुरैना जिले की जौरा तहसील से 15 किलोमीटर दूर जंगलों में धौरेरा गांव बसा है. इस गांव में ही 14 अप्रैल 1972 को 500 से अधिक चंबल की खूंखार डाकू समर्पण के लिए तैयार हुए. इसी धौरेरा गांव में चंबल के सबसे खूंखार डकैत चार दिन तक रहे. उसके बाद जयप्रकाश नारायण, प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक डॉ. सुब्बाराव ने डकैतों की बीच समर्पण करने की बातचीत की. उसके बाद व समर्पण के लिए राजी हो गये. (morena dhaurera village surrender story)
गांव में पहुंची 20-20 डकैतों की टोलीःधौरेरा गांव के बुजुर्ग तुलसीराम पटेल ने ईटीवी भारत को बताया कि जब गांव में बागियों का समर्पण हुआ था, उस समय उनकी उम्र 12 से 14 साल की थी. 14 अप्रैल 1972 को किसी को नहीं पता कि गांव में चंबल के सबसे खूंखार बागी आने वाले हैं. इसी गांव से उनके समर्पण की कहानी शुरू होगी. शाम के वक्त गांव में 20-20 की टोली से डकैतों का आना शुरू हुआ. धीरे-धीरे दो-तीन दिनों में 500 से अधिक डकैतों की टोली गांव में पहुंच चुकी थी. गांव के दो पक्के मकानों में से एक को खूंखार माधो सिंह और दूसरे को डकैत मोहर सिंह के गिरोह ने अपना ठिकाना बना लिया. (dacoits in mp)
रोज डाकुओं से मुलाकात करते थे गांधीवादी विचारकः धौरेरा गांव के बुजुर्ग तुलसीराम पटेल ने बताया कि 3 दिन के अंदर गांव में डकैत की संख्या इतनी हो गई थी कि गांव में जगह कम पड़ने लगी. इस वजह से गांव वालों को भी परेशानी होने लगी, लेकिन गांव में डकैतों ने पूरी मदद की. किसी भी गांव के साथ कोई बुरा बर्ताव नहीं किया गया. जौरा तहसील से गांव में पानी के टैंकर आते थे. बड़े-बड़े टेंट लगकर यहां डाकुओं के लिए खाना बनता था. एक खूंखार डाकू से मुलाकात करने के लिए रोज गांधीवादी विचारक डॉक्टर सुब्बाराव और जयप्रकाश नारायण आते थे. (jp narayan and sn subbarao in morena)