मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाई-वे पर अफरातफरी: ग्वालियर लौट रही एंबुलेंस को ट्रक ने मारी टक्कर - GWALIOR ACCIDENT

ग्वालियर जिले में ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी. एंबुलेंस आर्मी की गाड़ियों के काफिले के साथ राजस्थान के कोटा से वापस आ रही थी. तब यह हादसा हुआ.

The injured were admitted to Army Hospital.
घायलों को आर्मी हॉस्पिटल में कराया भर्ती

By

Published : Mar 30, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 1:21 PM IST

ग्वालियर।जिले के सिरोल थाना क्षेत्र में एंबुलेंस को ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में दो लोगों को चोट आई है. एंबुलेंस सेना के वाहनों के साथ कोटा राजस्थान से वापस ग्वालियर आ रही थी जिसे सिरोल हाई-वे पर ट्रक ने टक्कर मार दी. एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. एंबुलेंस में मेजर और चालक सवार थे जो दुर्घटना में घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

घायलों को आर्मी हॉस्पिटल में कराया भर्ती

तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम सहित तीन को कुचला, सभी की मौत

ट्रक ड्राइवर फरार

दुर्घटना के बाद मेजर डॉ राजेश कुशवाह ने पुलिस को सूचना दी. मेजर ने बताया कि वह एंबुलेंस को सेना के दूसरे वाहनों के साथ लेकर कोटा राजस्थान से ग्वालियर वापस लौट रहे थे. सिरोल हाईवे पर ढाबे के सामने गुजरते समय ट्रक ने पीछे से आकर टक्कर मार दी. जिसकी वजह से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं ट्रक चालक और क्लीनर हादसे के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 30, 2021, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details