ग्वालियर।शहर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिस कारण मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक की इलाज के दौरान असप्ताल में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक चचेरे भाई है, जो ट्रैक्टर में सवार होकर मजदूरी करने जा रहे थे. इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक जब्त कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
देहात के इटायाल गांव में रहने वाले चचेरे भाई पिंटू बघेल, दिलीप बघेल और बबलू बघेल किराए पर ट्रैक्टर लेकर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. बिलौआ थाना क्षेत्र में आने वाले सिकरौदा रोड पर पहुंचे ही थे कि इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी.