मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रिपल आईटीएम की पूर्व छात्रा के साथ दुष्कर्म: सुरक्षा अधिकारी ने नौकरी का झांसा देकर बनाया शिकार, पूर्व डायरेक्टर पर ठगी का आरोप - एमपी लेटेस्ट न्यूज

ग्वालियर में प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ट्रिपल आईटीएम से रेप और ठगी जैसा मामला प्रकाश में आया है. संस्थान की पूर्व छात्रा को नौकरी का झांसा देकर दो अधिकारियों ने बहलाया और उसके साथ एक अधिकारी ने दुष्कर्म किया वहीं दूसरे ने लाखों की ठगी. (Triple ITM alumnus raped)

Triple ITM alumnus raped
ट्रिपल आईटीएम की पूर्व छात्रा के साथ दुष्कर्म

By

Published : Feb 20, 2022, 3:17 PM IST

ग्वालियर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट यानी ट्रिपल आईटीएम की एक पूर्व छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ट्रिपल आईटीएम से एमटेक कर चुकी छात्रा के साथ संस्थान के ही तत्कालीन सिक्योरिटी ऑफिसर ने नौकरी का झांसा देकर रेप किया. इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि संस्थान के तत्कालीन डायरेक्टर ने युवती को संस्थान में ही नौकरी दिलाने का झांसा देकर तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपए से ज्यादा की राशि भी हड़प ली.

ट्रिपल आईटीएम की पूर्व छात्रा के साथ दुष्कर्म

नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म
वारदात करीब 4 साल पुरानी है. जबलपुर की रहने वाली दलित युवती 2015 में ट्रिपल आईटीएम से ही एमटेक की डिग्री ले चुकी है. युवती को संस्थान में ही जॉब दिलाने का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया गया. आरोप है कि दलित छात्रा को दोनों अधिकारी लगातार ब्लैकमेल करते रहे. कैंपस में ही सिक्योरिटी ऑफिसर दिनेश द्विवेदी के सरकारी क्वार्टर पर उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती जब दीक्षांत समारोह में शामिल होने आई तब भी आरोपी अधिकारी ने उसके साथ दरिंदगी की.

जॉब के एवज में मांगे 5 लाख !
संस्थान के पूर्व डायरेक्टर एसजी देशमुख जो इन दिनों आईआईटी दिल्ली में पदस्थ हैं. उन्होंने भी इस युवती को संस्थान में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए से ठग लिए. आरोप है कि 5 लाख रुपए की मांग की गई थी. जिसके बाद युवती ने करीब साढ़े 3 लाख रुपए दिए, लेकिन नौकरी नहीं मिली. जब युवती को इन अधिकारियों द्वारा ठगे जाने का अंदेशा हुआ तो उसने अपनी रकम वापस मांगी तो पीड़िता को धमकाया गया.

भाइयों की हैवानियत ! उजाड़ दी बहन की दुनिया, खबर पढ़कर खौल जाएगा आपका खून

रिटायर्ड सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार
पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर हजीरा थाने में तत्कालीन सिक्योरिटी ऑफिसर दिनेश द्विवेदी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है. वहीं डायरेक्टर रहे देशमुख के खिलाफ धोखाधड़ी और दलित उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूर्व सुरक्षा अधिकारी हाल ही में रिटायर हुआ है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पुलिस की एक टीम संस्थान के पूर्व डायरेक्टर एसजी देशमुख को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली भेजी जा रही है.

( Triple ITM alumnus raped)

ABOUT THE AUTHOR

...view details