मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: नक्सली हमले में शहीद हुए 16 जवानों को कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि - महाराष्ट्र,

शहर की जनता ने यह बात उठाई कि देश की बाहरी सुरक्षा के साथ आंतरिक सुरक्षा भी बेहद जरूरी है. लोगों ने सरकार से अपील की है कि शहीद जवानों के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाए.

शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

By

Published : May 1, 2019, 11:02 PM IST

ग्वालियर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर पुलिस की गाड़ी उड़ा दी गयी है. इस नक्सली हमले में 16 जवान शहीद हो गए हैं. इन शहीद जवानों को ग्वालियर में फ्लैग पॉइंट पर कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी गई है.

शहीद हुए 16 जवानों को कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि


शहर की जनता ने यह बात उठाई कि देश की बाहरी सुरक्षा के साथ आंतरिक सुरक्षा भी बेहद जरूरी है. लोगों ने सरकार से अपील की है कि शहीद जवानों के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाए. फ्लैग पॉइंट पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान बड़ों से लेकर बच्चे बी मौजूद रहे.


सभी ने देश के जाबांजों की वीरता को सलाम किया. नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में क्विक रिस्पॉन्स टीम को ले जा रहा वाहन चपेट में आ गया था. इस कायराना हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों के प्रति शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि हमले के साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details