ग्वालियर।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अब समाजसेवी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. डबरा के समाजसेवी उमाशंकर गुप्ता डबरा में संक्रमण से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है, उमाशंकर गुप्ता दिल्ली में रहकर वॉयज आफ स्लिम एनजीओ का संचालन कर रहे हैं, अपने बेटे की मदद से डबरा शहर में अपने निजी गार्डन में शाहिद भगत सिंह के नाम से कोविड केयर सेंटर चला रहे हैं, अमरदीप सिंह औलख और उनकी टीम को 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 4 वेपराइडर, पांच ऑक्सीमीटर और मास्क सैनिटाइजर सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई है.
- समाजसेवी संगठन कर रहे NGO के जरिए मदद
समाजसेवी उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि उन्हें अमरदीप सिंह कॉलेज द्वारा किए जा रहे सेवा भाव की जानकारी लगी, तो उन्होंने दिल्ली में रहकर NGO संचालित कर रहे बेटे को बताया, कि हमें भी यहां के लोगों की मदद करनी चाहिए, क्योंकि यह हमारी जननी और जन्मभूमि हैं. जिसके बाद एनजीओ के माध्यम से कोरोना संक्रमण से इलाज के लिए राहत सामग्री कोविड सेंटर के लिए उपलब्ध कराई गई. यह भी कहा गया कि आगे भी जरूरत पड़ने पर और भी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.