ग्वालियर. ग्वालियर में हुए पीएचई घोटाले में ट्रेजरी ने पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. लंबे समय से पुलिस को इस जांच रिपोर्ट का इंतजार था. ट्रेजरी ने पिछले करीब पांच साल में रहे डीडीओ सहित 74 लोगों को जांच रिपोर्ट में दोषी बताया है. इसी के आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने 74 लोगों पर पुरानी एफआईआर में नाम शामिल कर लिए है. सभी के नाम इस घोटाले में शामिल होने के आधार पर जिन लोगों को ट्रेजरी ने दोषी माना है. उन सभी पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.
इतने करोड़ का घोटाला आया था सामने:आपको बता दें कि 16.42 करोड़ रुपये का घोटला सामने आया था. इसमें वेतन और भत्तों के नाम पर पीएचई विभाग में 16.42 करोड़ रुपये का घोटाला पकड़ा गया था. इस मामले में क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी. डीडीओ संजय सोलंकी एफआइआर में फरियादी थे. ट्रेजरी ने इस इस घोटाले की जांच की. इसमें डीडीओ सहित उन 74 लोगों की संलिप्तता पाई गई, जिनके नाम पर बैंक खाते खोले गए थे. इसके चलते ऐसे बैंक खातों में रकम गई थी.