ग्वालियर।शहर में किन्नर समाज नेउपनगर मुरार के बारादरी सदर बाजार इलाके में एक रैली निकाली. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि किन्नर एकता जोशी हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा हो. 7 महीने पहले फरीदाबाद में 5 सितंबर 2020 को स्कूटी सवार बदमाशों ने किन्नर एकता जोशी से लाखों की फिरौती वसूलने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मास्टमाइंड सहित दो गिरफ्तार
वहीं, इस हत्याकांड को दो किन्नर गुटों की आपसी रंजिश बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड सहित दो शूटरों को गिरफ्तार किया था. इनमें से एक लाख का इनामी गगन पंडित और 50 हजार का इनामी वरुण को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया था. शहर के सभी किन्नर इकट्ठा होकर अपने गुरु एकता किन्नर की हत्या के आरोपियों को फांसी देने की सरकार से मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि जैसे उनके गुरु की षड्यंत्र कर हत्या की गई है, वैसे ही उनकी भी हत्या कर दी जाएगी. इसलिए जल्द से जल्द इस हत्याकांड के सभी आरोपियों को पकड़ कर फांसी दी जाए, नहीं तो वे सड़कों पर उतरकर सरकार से अपनी मांगों को मनवाएंगी.