ग्वालियर। जिला प्रशासन इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहर की रहवासी सोसायटी और टाउनशिप के चौकीदारों को ट्रेनिंग देने जा रहा है. चौकीदार सोसाइटी में रहने वाले लोगों को मतदान दिवस के दिन वोट डालने के लिए जागरूक करेंगे.वोट डालने जाने के समय उनकी एंट्री भी करेंगे.
मतदाता जागरुकता अभियान के तहत चौकीदारों को दी जाएगी ट्रेनिंग, कांग्रेस ने किया विरोध - bjp
चौकीदारों को अपने क्षेत्र के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए ट्रेनिंग देने का प्लान तैयार किया गया है. चौकीदारों के जरिए सोसाइटी में रहने वाले लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी इसे आचार संहिता का उलंघन मान रही है.
शहर के रजिस्टर्ड सोसायटी के चौकीदारों को अपने क्षेत्र के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए ट्रेनिंग देने का प्लान तैयार किया गया है. चौकीदारों के जरिए सोसाइटी में रहने वाले लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि वह मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर से निकल कर वोट डालने के लिए बाहर निकले. चौकीदार मतदान के दिन 12 बजते ही बस्ती के शेष लोगों को डोर टू डोर जाकर वोट डालने के लिए लोगों को कहेंगे.
जिला प्रशासन की इस पहल से कांग्रेस पार्टी जहां एक ओर इसे अच्छी पहल बता रही है साथ ही यह भी कह रही है कि वर्तमान में चौकीदार चोर है जैसा नारा लोगों के बीच में बड़ा हो चुका है. ऐसे में इस तरह का प्लान चुनाव के दौरान उचित नहीं है और इसे आचार संहिता का उलंघन मान रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इसे जिला प्रशासन की पहल को सराहा है.