मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Train Bedroll Facility: ट्रेन में बेडरोल मिलेगा या नहीं? जानिए AC कोचेस को लेकर रेलवे का नया नियम, जिससे मिलेगी सटीक जानकारी - ग्वालियर रेलवे न्यूज

अगर आप ट्रेन में यात्रा करने जा रहे हैं और जानना चाहते हैं कि ट्रेन में बेडरोल की सुविधा है या नहीं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है. दरअसल Indian Railway एयर कंडिशन्ड यानी AC कोच में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए नया नियम लेकर आया है. इससे आपको पहले ही पता चल जाएगा कि किस गाड़ी में बेडरोल जिसमें तौलिया, कंबल. 2 कॉटन चादर और तकिया शामिल है मिलेगा या नहीं? (Train Bedroll Facility) (Railway New Information System)

Train Bedroll Facility
ट्रेन में बेडरोल मिलेगा या नहीं

By

Published : Jun 7, 2022, 5:37 PM IST

ग्वालियर। कोरोना के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railway) में काफी बदलाव आ चुका है. कई सुविधाएं खत्म की गई हैं तो कईयों में बदलाव किया गया है. अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं या फिर यात्रा शुरु करने वाले हैं तो तो रिजर्वेशन के दौरान आप यह जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपको कौन कौन सी सुविधाएं मिलने वाली है. जिस ट्रेन में आप सफर करेंगे उसमें बेडरोल यानी तौलिया,कंबल और चादर मिलेगा या नहीं? क्योंकि IRCTC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर उन सभी ट्रेनों की जानकारी दी है जिसमें यात्रियों को बेडरोल उपलब्ध कराया जाएगा. मतलब IRCTC वेबसाइट के जरिए जब आप रिजर्वेशन कर रहे हैं तो आपको यह जानकारी उपलब्ध होगी कि किस ट्रेन में बेडरोल सुविधा उपलब्ध है. (facility for railway passengers indian railway)

यात्रीगण कृपया ध्यान दें .. अब आप प्लेटफॉर्म टिकट से भी कर सकते हैं ट्रेन की यात्रा

किन ट्रेन्स में बेडरोल सुविधा मिलने लगी: उत्तर रेलवे के PRO मनोज साहू ने Etv Bharat को बताया कि साल 2019 में जब कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी थी उसके बाद ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद हो गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे लगभग सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है वहीं ट्रेनों में रिजर्वेशन के दौरान यात्रियों को मिलने वाली बेडरोल की सुविधा भी धीरे-धीरे सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि झांसी और ग्वालियर से चलने वाली सभी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा सुविधा उपलब्ध है. लेकिन कुछ ऐसी ट्रेनें भी हैं जिसमे बेडरोल की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है. इसलिए किसी ट्रेन में बेडरोल की सुविधा उपलब्ध है इसकी जानकारी अब यात्री IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट रिजर्वेशन के समय देना शुरु कर दिया है.

सर्च के जरिए जानें नई सुविधा के बारे में: रेलवे PRO मनोज साहू ने बताया कि यात्री IRCTC की वेबसाइट पर जाकर AC क्लास का टिकट बुक करता है तो इस दौरान ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा के बारे में बारे में जानकारी देने की शुरुआत की गई है. इस दौरान यात्री जब ट्रेन के बारे में सर्च करते हैं तो वहां उसे बेडरोल की सुविधा के बारे में जानकारी मिलेगी. किस ट्रेन में सुविधा है किसमें नहीं यह भी बेहद आसानी से पता चल जाएगा. मनोज साहू ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली जितनी भी यात्री ट्रेनें हैं उन सभी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है.

इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कम नहीं है बेंगलुरू का नया एम विश्वेश्वरैया रेलवे टर्मिनल

जानकारी के लिए करना क्या है?: गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण थमने के बाद अब ट्रेनों में यात्रियों के लिए बेडरोल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन कुछ ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी. जब यात्री रिजर्वेशन के बाद यात्रा करता है और उसे बेडरोल की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है तो फिर वह विवाद और शिकायतें भी करता है. इसे लेकर अब यात्री टिकट बुकिंग के दौरान यह जानकारी ले सकता है कि ट्रेन में बेडरोल की सुविधा है या नहीं. इसके लिए पॉपअप आईकॉन के जरिए आपसे बेडरोल ऑपशन आएगा उसे क्लिक करेंगे तो जानकारी मिल जाएगी. (indian railway new rules) (know how to book ticket bedroll in AC coaches) (Train Bedroll Facility)

ABOUT THE AUTHOR

...view details