ग्वालियर। शहर में एक प्रसूता ने ऑटो में ही एक बच्चे को जन्म दिया है. प्रसूता को ऑटो से हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन ऑटो ट्रैफिक (traffic in gwalior) में फंस गया. तभी महिला को तेज दर्द हुआ. साथ में जा रही सास और चचिया सास घबरा गईं. इसी बीच एक बुजुर्ग महिला फरिश्ता बनकर आई. बुजुर्ग ने प्रसूता की डिलीवरी कराई. थोड़ी ही देर में ट्रैफिक जाम में गाड़ियों के हॉर्न और शोर के बीच बच्चे की किलकारी गूंज उठी. जाम खुलने के बाद परिजन मां-बेटे को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ स्वस्थ बताया है.
जाम में फंस गया था प्रसूता का ऑटो
बता दे बहोड़ापुर आनंद नगर निवासी नरेश कुशवाह की पत्नी अनीता गर्भवती थी. सोमवार शाम को जब अनीता के पेट में तेज दर्द हुआ, तो घर पर कोई नहीं था. सास और ससुर उसे घर से ऑटो में लेकर लक्ष्मीगंज प्रसूति गृह (Laxmiganj maternity home) के लिए निकलीं. जब वह शहर के भीड़भाड़ इलाके से गुजर रहे थे, तो उस समय वहां लगभग 20 मिनट तक जाम लग गया. इसी दौरान ऑटो में अनीता की हालत खराब होती चली गई.