ग्वालियर। शहर के सबसे व्यस्ततम और भीड़भाड़ वाले इलाके महाराज बाड़ा और सर्राफा चौक पर दीपावली के मौके पर कार-ऑटो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यातायात पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए दूसरे स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है.
दीपावली के मौके पर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हर साल लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसको ध्यान में रखकर इस वर्ष यातायात पुलिस ने महाराज बाड़ा और सर्राफा चौक पर हल्के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया है.