मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली पर यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने बनाया नया प्लान - Traffic police

दीपावली के मौके पर शहर के व्यस्ततम इलाकों में कार-बाइक का प्रवेश निषेध रहेगा. यातायात पुलिस ने लोगों को पार्किंग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है.

यातायात पुलिस के निर्देश

By

Published : Oct 16, 2019, 7:01 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 9:59 PM IST

ग्वालियर। शहर के सबसे व्यस्ततम और भीड़भाड़ वाले इलाके महाराज बाड़ा और सर्राफा चौक पर दीपावली के मौके पर कार-ऑटो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यातायात पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए दूसरे स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है.

यातायात पुलिस के निर्देश

दीपावली के मौके पर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हर साल लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसको ध्यान में रखकर इस वर्ष यातायात पुलिस ने महाराज बाड़ा और सर्राफा चौक पर हल्के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया है.

यातायात पुलिस ने लोगों को पार्किंग के लिए गोरखी परिसर, गजराराजा स्कूल परिसर और जाधव पैलेस को चिह्नित किया है. यातायात पुलिस ने बताया कि सीमित समय के लिए दो पहिया वाहनों के प्रवेश की छूट रहेगी.

ऐसे में लोगों को खरीदारी करने के लिए पैदल ही जाना पड़ेगा. साथ ही सर्राफा बाजार एसोसिएशन ने कैश से खरीददारी करने वालों से असामाजिक तत्वों से सावधान रहने की अपील की है. खरीदी के मौके पर असामाजिक तत्व बड़ी संख्या में महाराज बाड़ा क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं.

Last Updated : Oct 16, 2019, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details